Friday, August 29, 2025

महाशिवरात्रि पर स्वयंसेवकों ने किया घोष वादन।

महाशिवरात्रि पर स्वयंसेवकों ने किया घोष वादन।
– राबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान से प्रारंभ होकर दंडइत बाबा मंदिर परिसर में हुआ समापन।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)
राष्ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ की ओर से अखिल भारतीय घोष दिवस शनिवार को महाशिवरात्रि के दिन मनाया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सोनभद्र के स्वयंसेवकों ने घोष दल का संचलन निकाला।
जिला घोष प्रमुख तारकेश्वर सिंह के नेतृत्व में सर्वप्रथम स्वयंसेवकों ने शिवाजी शाखा पर उपस्थित होकर संघ प्रार्थना किया। तत्पश्चात सोनभद्र नगर का घोष पथ संचलन सोनभद्र नगर के हाइडिल मैदान से पूर्ण गणवेश मे प्रारंभ होकर दंडईत बाबा शिव मंदिर पर घोष वादन के साथ समाप्त हुआ। महामृत्युंजय शिव मंदिर पर पहुंचकर स्वयंसेवकों ने बाबा भोलेनाथ का दर्शन पूजन किया व लगभग 1 घंटे तक घोष का वादन लगातार चलता रहा। घोष पथ संचलन में सिर्फ घोष वादक शामिल थे। कार्यक्रम में सोनभद्र नगर व जिले के घोष वादकों ने हिस्‍सा लिया।
कार्यक्रम में जिला संघचालक हर्ष अग्रवाल, जिला प्रचारक सोनभद्र दीपक,सह जिला कार्यवाह पंकज पांडेय,सुरेश केशरी, महेश शुक्ला,कीर्तन सिंह, नीरज सिंह, रामलगन,अखिलेश,राजेंद्र, भीम सिंह, जे0बी0 सिंह, अनिल आदि मौजूद थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir