वाराणसी ब्रेकिंग न्यूज़
वाराणसी अखरी के सुशील यादव (पहलवान) बने कुश्ती में बनारस केशरी
वाराणसी के थाना रोहनिया क्षेत्र के अखरी गाँव के यादव बस्ती के सुशील यादव (पहलवान) INDIAN ARMY में पोस्टेड हैं, 20 फरवरी सोमवार को शाम थाना मिर्ज़ामुराद के खजूरी गाँव में कुश्ती का आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्वांचल के एक से एक दिग्गज पहलवान आए थे, जिसमे अखरी के सुशील पहलवान भी अपना दाव पेच आजमाने पहुँचे थे,
और उनका कुश्ती महनाग के शैलेश पहलवान से पड़ा, और सुशील पहलवान ने शैलेश पहलवान को
पटखनी(पटक कर) दे कर पहला स्थान प्राप्त करके वे 💐बनारस केशरी 2023💐 बन गए. इस कामयाबी के साथ उन्होंने बनारस के साथ साथ अपने गाँव अखरी का भी नाम रोशन किये.
UP 18 NEWS से रविंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट