Friday, August 29, 2025

आजीविका मिशन के तहत चलाये जा रहे समूहों को वितरित किया गया75 लाख रुपये का ऋण।

आजीविका मिशन के तहत चलाये जा रहे समूहों को वितरित किया गया75 लाख रुपये का ऋण।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
विकास खण्ड करमा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह को इंडियन बैंक ककराही के द्वारा मंगलवार 75 लाख रुपए ऋण वितरित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड करमा अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायतों बबुराही, पापी, कुच मरवा, ककराही, खैरा ही, भरूहा, ऐलाही कसया कला, सहित अन्य ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह को मंगलवार को इंडियन बैंक की शाखा केकरा ही द्वारा किसान सेवा सहकारी संघ ककराही के प्रांगण में कैंप लगाकर75 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया ।उक्त आशय की जानकारी इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक आशु आदित्य ने देते हुए बताया कि विभिन्न ग्राम पंचायतों के 50 समूहों को सरकार द्वारा स्वीकृत की गई प्रत्येक समूह को ₹छह लाख में से पहली किस्त प्रत्येक समूह को ₹डेढ़ लाख दी गई। इस तरह से कुल ₹75लाख का ऋण वितरित किया गया। जिससे महिलाएं इस ऋण से आजीविका के तहत कार्य करके परिवार का भरण पोषण कर सकती हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir