Saturday, August 30, 2025

जन मोर्चा द्वारा संत बाबा गाडगे महाराज की 147वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया

  • जन मोर्चा द्वारा संत बाबा गाडगे महाराज की 147वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया

सोनभद्र (विनोद मिश्र )

आज पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा स्वर्ण जयंती चौराहा, रावटसगंज में संत बाबा गाडगे जी महाराज की 147वीं जयंती धूमधाम से मनायी गई। इस मौके पर मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एड पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि बाबा गाडगे सफाई उन्मूलन का काम किया, जिससे समतामूलक समाज की स्थापना हुई। बाबा गाडगे ने समाज में व्याप्त अंधविश्वासों को दूर भगाने का कठिन कार्य करते हुए शिक्षित बनने का संदेश दिया है। साथ ही उन्होंने समाज मे व्याप्त कुरीतियों को त्याग करने की अपील की। राष्ट्रीय सचिव अशोक कुमार कनौजिया एडवोकेट ने कहा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि दीन-दुखियों की सेवा में समर्पित रहने वाले संत बाबा गाडगे जी महाराज ने समाज के उत्थान एवं समाज की कुरीतियों को दूर करने में अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि गाडगे बाबा ने मानवता की भलाई के लिए कई संदेश दिए हैं, जिसे आत्मसात करने की जरूरत है। संत गाडगे बाबा के अमूल्य विचारों को अपनाकर ही एक स्वच्छ व शिक्षित समाज की परिकल्पना की सकती है। जयंती में दीप नारायण पटेल, अशोक सिंह, अतुल कुमार कनौजिया, प्रभु नारायण शुक्ला राज कुमार चौबे नवीन कुमार पांडे दीपक जायसवाल अशोक कुमार प्रदीप चौहान आदि लोग उपस्थित !

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir