लोकसभा मछलीशहर विकास के पथ पर
जौनपुर !
हजारों दर्द भरे चेहरों पर मुस्कान लौटाने वाले मछली शहर के लोकप्रिय सांसद बी.पी. सरोज समाज के लिए बन रहे हैं प्रेरणास्रोत ।
प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रवाद के प्रवर्तक समता समानता की बात करने वाले लोगों को एक नजरिया से देखने वाले गरीबों के मसीहा अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले हरगांव को विकास के पथ पर बढ़ाने वाले एक अपने जिम्मेदारी के साथ लोक सभा मछली शहर का मार्गदर्शन कर लोगों को एक नई शक्ति प्रदान कर रहे हैं
लोकसभा मछलीशहर के सांसद भोलानाथ ( बी०पी०)सरोज के नेतृत्व में हमारा लोकसभा मछली शहर विकास के पथ पर तेजी से पहुंच रहा है ।
सांसद मछली शहर के द्वारा चलाए जा रहे कई निजी योजना जो गांव क्षेत्र में लोगों को लाभ मिल रहा है ।
हर गरीब शोषित वंचित को योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें योजना का लाभ दिया जा रहा है ।
सांसद के द्वारा एक मुहिम चलाई जा रहा है जो
” सामूहिक कन्या विवाह ” समय समय पर योजना अंतर्गत विवाह कराया जाता हैं।
हर गांव में सोलर लाइट लगवाया जा रहा हैं। चौराहों पर विशेष कर ऐसे योजनाओं का लाभ जनहित में सांसद जी के नेतृत्व में दिया जा रहा हैं।सेवा करना हमारे संस्कारों की पहचान होती हैं
लोकसभा मछलीशहर की पूज्यनीय जनता के द्वारा चुने गए सांसद अपने कर्तव्य का पालन निर्वाह ईमानदारी से बेखूबी निभा रहे हैं।
जब राजनेता ईमानदारी से अपना फर्ज निभाते हैं तो वहां का युवाओं को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता हैं वहा कि जनता सुखी से अपना जीवन यापन करते है और सुखी का जीवन जीते हैं।
सांसद बी. पी . सरोज जी नेतृत्व में उनके आवास पर जनता दरबार लगाया जाता हैं।
हर दिन वहा पर जनसमूह अपने समस्या को लेकर एकत्रित होते हैं और सांसद जी समस्या को सुलझाने का प्रयास किया करते हैं। गावों में पक्की रोड , नालियां पुल , आरसीसी रोड का निर्माण का कार्य कइयों जगह पर हो चुका हैं और कईयों स्थान पर विकास का कार्य जारी हैं । युवाओं के नेता अंकित दुबे ने कहा कि अपने लिए तो हर कोई जीता है , लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे ही लोग हैं जो लोगों के लिए जीते हैं । भारतीय जनता पार्टी के एक अच्छे सांसद के तौर पर लोक सभा मछली शहर का नेतृत्व कर रहे हैं और इनको जनता का आशीर्वाद सम्मान प्यार सदैव से मिल रहा है
अंकित दुबे ने कहा कि कि हम सब को प्रयास करके एक बार पुनः लोक सभा मछली शहर का नेतृत्व वर्तमान सांसद श्री भोलानाथ बीपी सरोज जी के हाथों में सौंपना है और मछली शहर को विकास के पथ पर ग्रसित करना है ।
UP 18 NEWS से अखिलेश मौर्या की रिपोर्ट