Friday, August 29, 2025

अबूझ हाल में लगी आग घर सामान जलकर खाक।

अबूझ हाल में लगी आग घर सामान जलकर खाक।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

कर्मा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पापी के ग्राम जोकही में भुनेश्वर यादव पुत्र स्वर्गीय मोती यादव के घर आज शाम 5 बजे लगभग अबूझ हाल में आग लग जाने के कारण घर का सारा सामान जल कर खाक हो गया।भुक्तभोगी के अनुसार घर में रखा कपड़ा, चावल गेहूं के साथ रोजमर्रा कि सभी सामग्री जलकर खाक हो गई। तथा पहनने के सभी कपड़े सोने से संबंधित चारपाई चौकी रजाई गद्दा , गैस सिलेंडर, चूल्हा ,बर्तन इत्यादिऔर नगद ₹15000 जलकर नष्ट हो गया । आग के निकलते धुँआ देख कर पास पड़ोस के लोग एकत्रित होकर आग को बुझाने के में सफल रहे।किसी ने थाना कर्मा को सूचना दी,सूचना पाते ही दलबल के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान नागेंद्र मौर्य पंचायत मित्र मेराज अहमद भुक्तभोगी को हिम्मत बढ़ाते हुए यथा सम्भव सहयोग करने की बात की।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir