Friday, August 29, 2025

जनता के बीच आज का रावण

जनता के बीच आज का रावण

*आज 2/3/23 को मैदागिन* क्षेत्र में आज का रावण लोगों के बीच उतरा *प्रधानमंत्री के संसदीय* क्षेत्र के जनता ने भी यही कहा कि आज के रावण का वेशभूषा तो बिल्कुल अलग है लेकिन सोच वही है जो हमारे महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान में बहुत बड़ी बाधा उत्पन्न करती है और *युवा फाउंडेशन* की टीम *जागो रे मुहिम* के जरिए लगातार लोगों के बीच जागरूकता लाने की कोशिश कर रही है महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान हमारा प्रथम दायित्व।

*मुख्य अतिथि डीसीपी काशी जोन आदरणीय आर. एस.गौतम सर* उपस्थित रहें जिन्होंने हरि झंडी दिखाकर रावण टीम को रवाना किया साथ ही उन्होंने फाउंडेशन द्वारा कार्यों की की सराहना की और संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।

आज कार्यकम में सुषमा जयसवाल,नकी हैदर दानिश,आलोक चौधरी,सोनाली सोरेन,सलाउद्दीन अली, नजर आमद,सीमा चौधरी,प्रीति मौर्या ,उषा गुप्ता,मोहम्मद अहमद हरिश्चंद्र कॉलेज से आनंद मौर्या,शुभम विश्वकर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव,अमन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

काली शंकर उपाध्याय की एक रिपोर्ट

 

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir