Friday, August 29, 2025

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान हेतु खुली बैठक कराकर, दुकान किया गया आवंटित 

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान हेतु खुली बैठक कराकर, दुकान किया गया आवंटित

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

आज शुक्रवार को विकास खण्ड रावर्ट्सगंज के ग्राम पंचायत बुडहर खुर्द में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान हेतु खुली बैठक कराकर कोटेदार का चयन किया गया। जिसमें दो आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें जय सिंह पुत्र स्व0शंकर सिंह व राधिका बियार पत्नी अनिल बियार दावेदार शामिल हुए |

पुलिस प्रशासन एवं पंचायत अधिकारी के समक्ष लाईन लगवा कर उपभोक्ताओं की गिनती की गई। जिसमें जय सिंह को 146 मत एवं राधिका बियार को 289 मत प्राप्त हुआ|143 मत अधिक प्राप्त होने के कारण राधिका बियार के पक्ष में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आवंटित किया गया। चयन प्रक्रिया के दौरान ग्राम प्रधान विजय शुक्ला,सेकेटरी राकेश दूबे,मनोज दूबे,दिनेश बियार,हिन्दुवारी चौकी प्रभारी प्रमोद यादव व पीएससी फोर्स की जवान सहित ग्रामीण उपस्थित रहे|

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir