Friday, August 29, 2025

समाज में मधुमेह रोग की जागरूकता बढ़ाने की जरूरत : डॉक्टर आशुतोष मिश्रा

मधुमेह एवं हृदय रोग जटिलता एवं तकनीकी विषयक 12 राष्ट्रीय सेमिनार कार्डिया बकान 2023 का भव्य शुभारंभ संपन्न
समाज में मधुमेह रोग की जागरूकता बढ़ाने की जरूरत :
डॉक्टर आशुतोष मिश्रा
विषय : वाराणसी आज मां गंगा के पावन तट पर बसे टेंट सिटी में कार्डिया बकान सोसायटी एवं पैनेशिया हॉस्पिटल एवं पैनेशिया अंतर विभागीय शोध संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय मधुमेह एवं हृदय रोग के जटिलता व तकनीकी सामंजस्य विषयक 12 राष्ट्रीय सेमिनार कार्डियाबकान 2023 का भव्य शुभारंभ हुआ इसमें देश-विदेश के प्रख्यात 200 चिकित्सकों ने भाग लिया वह अपना शोध पत्र पढ़ा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रीमती मीना चौबे सदस्य राज्यसभा महिला आयोग एवं अध्यक्षता कार्डियाबकान के सचिव डॉ अशोक मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत चेयरमैन डॉक्टर पल्लवी मिश्रा ने अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, इस मौके पर मधुमेह एवं ह्रदय रोग पर देश के जाने-माने चिकित्सकों ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया,जिसमें मुख्य रुप से डॉक्टर दीपक जुमानी, डॉक्टर आशीष पारिख , डॉक्टर निशा निगल हारून, डॉ० अजय कुमार तिवारी डॉ०ए.के सिंह डॉ० हेमंत गोपाल डॉ० बीके जगनानी डॉ० विनीत मिश्रा, डॉ० स्मिता भट्ट ,डॉ० संदीप राय रहे,
कार्यक्रम में नारी शक्ति को सशक्तिकरण करने हेतु 10 महिलाओं को नारी तू नारायणी सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें मोहनी जबर डॉक्टर मधुलिका भट्टाचार्य, ममता द्विवेदी, सोनी चौरसिया, नीलू मिश्रा, डॉक्टर करुणा शुक्ला ,कोर मंगला कपूर डॉक्टर स्वेता चौरसिया ममता बनवाल पूजा पांडे रही,
अपने संबोधन में प्रख्यात मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशुतोष मिश्रा ने कहा कि बीमारी को केवल रक्त में चीनी बढ़ने वाली बीमारी की तरह नहीं देखा जाना चाहिए आप जो उन्नत श्रेणी के शोध हुए हैं उनके प्रति जनता को जागरूक करना है कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर उत्तम ओझा ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ पल्लवी मिश्रा ने किया इस मौके पर मुख्य रूप से डॉक्टर के के त्रिपाठी डॉ० पी के सिन्हा डॉ० आनंद कुमार मौर्य राकेश चौहान सारण्य ओझा प्रणव मिश्रा शुभम पांडे शालिनी पाठक मौजूद रही,

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir