Friday, August 29, 2025

श्री मद्भागवत व श्री राम चरित मानस कथा व रास लीला का शुभारंभ 

श्री मद्भागवत व श्री राम चरित मानस कथा व रास लीला का शुभारंभ

घोरावल सोनभद्र

श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ एवम श्रीरामचरित मानस कथा तथा रासलीला नगर घोरावल के धर्मशाला प्रांगण में शुक्रवार दस मार्च से 18 मार्च तक होगा । शुक्रवार को नगर में मंगल कलश यात्रा अपरान्ह 3 बजे उसके बाद मण्डप प्रवेश का कार्यक्रम होगा ।मुख्य यज्ञाचार्य पण्डित हरिराम मिश्र के आचार्यत्व में यज्ञ पूजन कराया जाएगा।मुख्य यज्ञाचार्य ने बताया कि 11 मार्च से 17 मार्च तक प्रातः 7 बजे से 1 बजे तक देव पूजन भागवत परायण होगा।1बजकर 30 मिनट पर मध्यान्ह कालीन आरती की जाएगी ।2 बजे से 5 बजे तक पण्डित दिलीप भारद्वाज जी द्वारा मानस प्रवचन का कार्यक्रम किया जाएगा ।5बजकर 30मिनट पर संध्याकालीन आरती होगी।तथा सायं 7 बजे से रासलीला का आयोजन पण्डित कैलाशचन्द्र शर्मा जी वृंदावन के द्वारा किया जाएगा ।18 मार्च को पूर्णाहुति ,देवपूजन,भंडारे का आयोजन होगा।उक्त आशय की जानकारी पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश कुमार उमर व रामानंद पाण्डेय ने दिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir