पत्रकार की जमीन पर भू माफिया के द्वारा अवैध कब्जा
यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी एक नजर इधर भी
जनपद मिर्जापुर के थाना कछवा अंतर्गत व्यासपुर गांव में फकीरा बाबा मंदिर के पास , विगत 5 वर्ष पूर्व बैनामा की जमीन पत्रकार पंकज उपाध्याय, ग्राम बंधवा, थाना कछवा, जिला मिर्जापुर, के द्वारा खाता संख्या 308 नंबर मे, रखवा 1395 वर्ग फीट खरीदा गया था, दिनांक, 24 /4 / 2018 , मे उसी समय से बैनामा की जमीन पर
काबीज हैं, वही बगल की सटी हुई जमीन खाता संख्या 296 , नंबर में विगत एक माह पूर्व बैनामा करवाने वाले भूमाफिया व दबंग व्यक्ति लक्ष्मीकांत यादव S/O प्यारे लाल यादव, निवासी, लच्छापुर, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी, के द्वारा मेरी जमीन मे गिट्टी ,बालू गिराकर अवैध कब्जा किया जा रहा है, जिसको लेकर, 11 मार्च 2023 को थाना कछवा में तहरीर देकर इस दबंग भूमाफिया किस्म के व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्यवाही करते हुए मेरी जमीन को खाली कराने के विषय में प्रथम सूचना दर्ज कराया गया है ,वही मेरे द्वारा मौके पर पहुंचकर गिट्टी, बालू गिराने के संबंध में जब इस दबंग व्यक्ति लक्ष्मीकांत यादव से पूछा गया तो, उसने कहा की अपनी जमीन छोड़कर यहां से भाग जाओ वरना तुमको जान से मरवा देंगे, जिसकी प्रथम सूचना लिखित तौर पर थाना कछवा में तहरीर के माध्यम से दे दिया गया है, अब देखना यह है कि कछवा थाना अध्यक्ष, रामस्वरूप वर्मा ,के द्वारा इस दबंग भूमाफिया किस्म के व्यक्ति के ऊपर कहां तक कानूनी कार्यवाही की जाती है, वही आने वाले भविष्य में किसी भी प्रकार की मेरे ऊपर जान माल का खतरा होता है तो, उस घटना का संपूर्ण रूप से जिम्मेदार विपक्षी लक्ष्मीकांत यादव व दो अज्ञात व्यक्ति होंगे,
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर 9454 40 1104,,
9454 400 299,,
क्षेत्राधिकारी सदर,
9454 40 1591
कछवा थाना अध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा
मो, 9454 40 4009
यूपीमुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076
प्रार्थी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
संपादक,,,,,
पंकज उपाध्याय
समाचार यूपी 24 न्यूज़ चैनल
मो, 9026862266