Friday, August 29, 2025

जाम में फंसी एम्बुलेंस एक बच्चे की मौत तड़पती रही माँ

जाम में फंसी एम्बुलेंस एक बच्चे की मौत तड़पती रही माँ

 

खनन विभाग द्वारा किया जा रहा था चेकिंग जाम में फस गई एम्बुलेंस में बच्चे के जान की भीख माँगती रही परंतु बच्चे की माँ नहीआया रहम।
सोनभद्र घण्टो से तड़पता रहा मरीज बच्चे की माँ कहती रह गयी कि हमारे बच्चे का हालत सीरियस है वाराणसी ले जाना है लेकिन खनन विभाग लगातार अपने सुर्खियों में बने रहने के कारण जाच के नाम पर एम्बुलेंस को पास नही होने दिया जिससे बच्चे की मौत हो गई।चर्चा की मानें तो आये दिन किसी न किसी की मौत ,एक्सीडेंट हो जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से वाराणसी जा रही थी एम्बुलेंस
एम्बुलेंस में एक बच्चा था गंभीर अवस्था में जो इलाज के लिए वाराणसी जा रहा था।काफी देर हो जाने पर जाम में ही दम तोड़ दिया इसके बाद परिजन शव सड़क पर रखकर दिया धरना धरने की खबर के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस क्या मारकुंडी में नही रहती है। धरना दे रहे मृत बच्चे को कोतवाल ने परिजन को वापस भेजा सिगरौली आखिर कार कौन सी मलाई काट रही थी मारकुंडी में पुलिस घटना के बाद पुलिस क्यों जाम छुड़ाने पहुंची
पहले जाम खुलवा दिया गया होता तो सही समय पर हॉस्पिटल बच्चा पहुच जाता और जान भी बच जाती इस लापरवाही पर किसको आरोपिय किया जाय यह रोज मारकुंडी घाटी में लगता है रोजाना लगता है मारकुंडी में जाम मौके पर कोतवाल सीओ मौक़े पर पहुचे आश्वासन देकर परिजनों को कोतवाल वापस भेजे।आखिर इतनी बड़ी लापरवाही किसकी मानी जाएगी जिले की पुलिस बेलगाम हो गयी है।आये दिन पुलिस सुर्खियों में बना हुआ है ।वही सीओ सिटी राहुल पाण्डेय ने बताया कि खनन विभाग द्वारा जांच किया जा रहा है जाम लग जाने के कारण बच्चे की मौत हो गयी है जाच के नाम पर कई बार नोटिस दिया जा चुका है।

UP 18 NEWS से Shweta Dubey की रिपोर्ट …

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir