Friday, August 29, 2025

पॉलिथिन से घोंटा पत्नी और बेटे का गला, फिर की ख़ुदकुशी

पॉलिथिन से घोंटा पत्नी और बेटे का गला, फिर की ख़ुदकुशी

 

पुणे। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) जैसी मशहूर कंपनी में काम करने वाले पुणे के एक आईटी इंजीनियर ने सुसाइड कर लिया है. इससे बड़ी दिल दहलाने वाली खबर यह है कि इस इंजीनियर ने अपनी पत्नी और 8 साल के बेटे की हत्या कर सुसाइड किया है. पुणे के औंध इलाके में एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग के एक फ्लैट में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. इंजीनियर ने पहले पत्नी और बेटे के गले को पॉलिथिन बैग से गला घोंटा और फिर आत्महत्या कर ली. मृतक इंजीनियर के भाई के बार-बार फोन किए जाने के बाद भी जब किसी ने कॉल नहीं उठाया तब उसे अनहोनी का शक हुआ. इसके बाद इंजीनियर का यह भाई पुलिस को लेकर ही इंजीनियर के घर पहुंचा. जब दरवाजा खोला गया तब दिल दहला देने वाला मंजर सामने नजर आया

पति, पत्नी और बेटा यानी एक ही परिवार के तीन लोगों के शव बिखरे पड़े थे. इस तरह से दरवाजा अंदर से बंद होना और घर के अंदर तीन शवों के पाए जाने से अनुमान यही लगाया जा रहा है कि इंजीनियर पति ने पहले पत्नी और अपने 8 साल के बच्चे की हत्या की. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. पुणे की चतुश्रृंगी पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच शुरू हो गई है. जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक यह परिवार मूल रूप के पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. आत्महत्या करने वाले इंजीनियर का नाम सुदिप्तो गांगुली (44) , पत्नी का नाम प्रियंका सुदिप्तो गांगुली (40) था. इस दंपत्ति का एक बेटा था, जिसकी उम्र 8 साल थी. चतुश्रृंगी थाने की पुलिस प्रारंभिक जांच के आधार पर पत्नी और बेटी की हत्या के बाद इंजीनियर द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जता रही है. अब तक जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक सुदिप्तो ने पॉलिथिन बैग से पत्नी और बेटे की गला दबाकर हत्या की

UP 18 NEWS से Shweta Dubey की रिपोर्ट …

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir