Friday, August 29, 2025

मिर्जापुर :बिजली विभाग की जमीन पर कब्जा कर रहे मंदिर समिति के लोग मौके पर 112 पहुंची

मिर्जापुर :बिजली विभाग की जमीन पर कब्जा कर रहे मंदिर समिति के लोग मौके पर 112 पहुंची

बता दें कि जिला मिर्जापुर थाना चीलह अंतर्गत पुर्जागीर 38/11 उप केंद्र पर मंदिर परिसर द्वारा अवैध बाउंड्री बनाने और जमीन कब्जा करने का मामला सामने आया है इस मामले को मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के एसडीओ उमेश चंद्र ने 112 नंबर पर फोन लगाकर काम को रुकवाया और थाना चिल्ल में मामले को दर्ज कराया और प्रशासन को जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सीओ सदर से मांग की कि कृपया करके पहले जमीन की मापी कराई जाए और उसके बाद इस बाउंड्री को करवाया जाए बिजली विभाग के अधिकारी के सूचना पर 112 की टीम पहुंची   मौके पर लेखपाल और 112 नंबर की गाड़ी पहुंची अब देखना यह है कि किस तरीके से बिजली विभाग की जमीन को बचाया जा सकता है या लिखित सूचना के बाद भी पुलिस हीला हवाली करती है विद्युत विभाग के अधिकारी उमेश चंद्र ने थाने पर एप्लीकेशन दिया और उच्च अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया,

इस समय बिजली विभाग के कर्मचारी अपने मांगो को लेकर धरने पर बैठे है,

विभागीय लोगो की मांग है कि पहले जमीन की उचित मापी हो उसके बाद बाउंड्री हो,

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir