Friday, August 29, 2025

डॉ देवेन्द्र पांडये ने ज्योतिष शास्त्र द्वारा बाल रोग पर शोध कर प्रदेश का नाम किया रोशन

 

 

डॉ देवेन्द्र पांडये ने ज्योतिष शास्त्र द्वारा बाल रोग पर शोध कर प्रदेश का नाम किया रोशन

 

वाराणसी, अरेराज हरदिया निवासी प्रख्यात विद्वान श्री सच्चिदानंद पांडेय के पुत्र डॉ. देवेंद्र पांडेय ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से ज्योतिष शास्त्र द्वारा बाल रोगों पर शोध कर चिकित्सा क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ दिया।समाज के लिए,,,जिनके पास एक समय अपनी पालन पोषण करने में माता पिता असमर्थ थे आज उसी गरीब किसान का बेटा पीएचडी में मेडिकल साइंस से ज्योतिष को जोड़ इतिहास बना दिया।नवजात शिशु जन्म से 22वर्ष तक के बच्चो का हजारो कुंडलियों को बना कर हर एक मेडिकल अस्पतालों में बालरोग विभाग में जाकर इलाज करा रहे बच्चो के रोगों का गहन अध्ययन किया और उनका उपचार कैसे हो इसके लिए ज्योतिष शास्त्र से उपचार ओर कारण का अनुसन्धान किया। जो पूर्णरूपेण सफल होकर मार्च माह में डॉ देवेन्द्र पांडये को बी.एच. यू. ने वरीयता देकर इस उपाधि से शुसोभित किया। अवसर पर उन्हें शुभचिंतको ने हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir