Friday, August 29, 2025

ऐप्रवा व ग्राप‌ए ने किया शोक सभा

ऐप्रवा व ग्राप‌ए ने किया शोक सभा
घोरावल सोनभद्र
घोरावल के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र कुमार अग्रवाल की पत्नी बीना देवी का निधन सोमवार शायंकाल हो गया । स्थानीय पत्रकारों ने बैठक कर शोक संवेदना प्रकट किया। मंगलवार को तहसील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार व महामंत्री विजय अग्रहरी के आवास पर की गई।जिसमें वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र कुमार अग्रवाल की 65 वर्षीय धर्म पत्नी के निधन पर शोक प्रकट किया गया।बताया गया कि स्व श्रीमती अग्रवाल सौम्य व्यवहार की कुशल गृहिणी थी।जिनका निधन राबर्ट्सगंज स्थित एक अस्पताल में हार्ट अटैक से हो गया।इस अवसर पर आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन सोनभद्र के जिला ध्यक्ष राम अनुज धर द्विवेदी ने मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। व परिवार को दुख सहन करने का सम्बल ईश्वर से प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई। इस दुखद घटना से पूरा क्षेत्र मर्माहत है,और शोक की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर विजय अग्रहरी, अभिषेक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Up18news se Anuj Dhar Dwivedi ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir