Friday, August 29, 2025

नीमा जनपद की शान है_रमेश जायसवाल 

नीमा जनपद की शान है_रमेश जायसवाल

 

 

नीमा का समाज सेवा में अमूल्य योगदान

 

 

चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर, नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा) के सौजन्य से नगर में गठिया रोग पे बृहद सेमिनार का आयोजन अर्वाचीन हॉस्पिटल के सहयोग से हुआ कार्यक्रम का उदघाटन नगर विधायक रमेश जायसवाल एवम डॉ रामपाल सिंह जी ने दीप प्रज्वलित कर किया अतिथि सी एम ओ चन्दौली डॉ वाई के राय ,एवम समाज सेवी सतीश जिंदल जी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनिल यादव जी ने किया अतिथियों का स्वागत नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओ पी सिंह ,डॉ मनोज सिंह डॉ ए के सिंह ने किया।

 

इस अवसर पर विधायक

रमेश जायसवाल ने कहा कि नीमा जनपद की शान है इनके कोरोना काल मे किये गए योगदान की जितनी भी तारीफ की जाय कम है ये संगठन हमेशा जनसेवा में तत्पर रहता है हम सब के लिए गौरव केलिए बात है

इस अवसर पे सेमिनार में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष रंजन सिंह ने गठिया पे प्रकाश डालते हुए कहा किपुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस

ऑस्टियोआर्थराइटिस एक प्रकार का गठिया है जो बहुत आम है और दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करता है। जब सुरक्षात्मक उपास्थि जो हड्डियों के सिरों को कुशन करती है समय के साथ टूट जाती है, यह इस स्थिति का कारण बनती है। हालांकि ऑस्टियोआर्थराइटिस किसी भी जोड़ को प्रभावित कर सकता है, यह आमतौर पर हाथों, घुटनों, कूल्हों और रीढ़ में देखा जाता है। हालांकि जोड़ों को हुए नुकसान को पूर्ववत नहीं किया जा सकता है, ऑस्टियोआर्थराइटिस के लक्षणों का आमतौर पर इलाज किया जा सकता है। सक्रिय रहने, पौष्टिक आहार खाने और कुछ उपचार प्राप्त करने से रोग के विकास को कम करने और दर्द और जोड़ों के कार्य में सुधार करने में मदद मिल सकती है।

डॉ आरती सिंह ने अनियमित रक्तस्राव पे बोलते हुए कहा किअगर पीरियड्स में होने वाले बदलाव गंभीर नहीं हैं, तो उन्हें जीवनशैली और खानपान में बदलाव से ठीक किया जा सकता है। संतुलित और पोषक भोजन का सेवन करें। नियमित एक्सरसाइज करें। तनाव से बचें और पूरी नींद लें। मासिक चक्र में असामान्यता का कारण कोई स्वास्थ्य समस्या है तो उसका उपचार कराएं हो सकता है मासिक चक्र सामान्य हो जाए। लेकिन अगर पीरियड्स से संबंधित गड़बड़ियों के कारण मां नहीं बन पा रही हैं तो इंफर्टिलिटी के कारणों का पता लगाकर उनका उपचार कराना जरूरी

सेमिनार में डॉ संतोष शर्मा डॉ आशा कश्यप डॉ सी बी सिंह डॉ पवन डॉ बी लाल डॉ रजत डॉ संगीता डॉ ए के राय डॉ इंद्रजीत डॉ दीपक पाठक डॉ राज कुमार डॉ वाई पी यादव डॉ विजया नंद तिवारी डॉ नरेश डॉ यस पी सिंह डॉ सी येन तिवारी डॉ आदेश श्रीवास्तव डॉ धर्मेंद्र श्रीवास्तव डॉ हुजैफा इत्यादि लोग थे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir