Friday, August 29, 2025

चूर्क सोनभद्र में महिलाओं को निशुल्क कानूनी सलाह व योजनाओं की जानकारी दी

दोचूर्क सोनभद्र में महिलाओं को निशुल्क कानूनी सलाह व योजनाओं की जानकारी दी

 सोनभद्र 9 अप्रैल 2023 मानवाधिकार एवं निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने वाली अग्रणी संस्था भारतीय विधिक सहायता एसोसिएशन द्वारा वार्ड नंबर 10 चुर्क सोनभद्र में जिलाध्यक्ष महिला मंच पुष्पा जायसवाल के आवास पर दिन के 11:00 बजे बैठक संपन्न हुई !इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक एड पवन कुमार सिंह ने कहा कि समाज के व्यक्तियों के कानून का सही अथवा आधारभूत ज्ञान न होने के कारण छोटे – छोटे विवादों में उलझ जाते हैं। और अज्ञानतावश वह विवाद बड़ा रूप धारण ले लेता है। ऐसी स्थिति में एसोसियेशन महिला विंग जिलाध्यक्ष सोनभद्र पुष्पा जायसवाल अपनी टीम द्वारा अपना दायित्व समझ कर वह छोटे – छोटे विवाद उत्पन्न होते ही प्रारंभिक अवस्था में ही विवादों को सही व आवश्यक कानून की निशुल्क ज्ञान व सलाह देकर आपसी मनमुटाव को दूर कराकर उनके बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण रखने का सराहनीय प्रयास करती हैं ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने कहा कि मानव के अधिकार सर्वोपरि हैं। किन्तु आज के समय में यह देखा जा रहा है कि हर व्यक्ति अधिकार के बारे में तो बात करता है। किन्तु वह कही न कही अपने कर्तव्यों को निर्वहन पूर्ण निष्ठा से नही कर पाता है। इसलिए आवश्यकता यह है कि व्यक्ति को अपने अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना होगा, क्योंकि मानव के अधिकार व कर्तव्य दोनों एक दूसरे के पूरक है। यदि हम देश, समाज, परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निवर्हन करे।तो हमें अपने अधिकार भी सरलता से प्राप्त होते रहेगें । बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र जायसवाल ने किया ! बैठक में काकू सिंह, चंदा देवी, रीना जायसवाल, पूजा भारती, ललिता यादव, अर्चना देवी, सुषमा भारती, शिवम जायसवाल, राजेन्द्र यादव, राम सूरत यादव, सुरेंद्र जायसवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir