Friday, August 29, 2025

रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ स्कूल का उद्घाटन

रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ स्कूल का उद्घाटन

बलिया (उत्तर प्रदेश) प्रदीप बच्चन की रिपोर्ट,

   विकास खण्ड -नवानगर अंतर्गत ग्राम -महरो(कोथ) मे एस०एन०पब्लिक स्कूल का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया गया।

सर्व प्रथम मुख्य अतिथि क्षेत्र के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक – मो० जियाउद्दीन रिज़वी का फुल माला एवं स्वागत गीत के साथ स्वागत किया गया। तत् पश्चात विधायक मो०रिज़वी द्वारा फीता काट कर एस० एन० पब्लिक स्कूल’ का “ग्रैंड ऑपनिग”उद्घाटन किया गया। स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।जिसमे क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।बच्चों की कला को लोगों ने खूब सराहा।मुख्य अतिथि सपा विधायक -मो०जियाउद्दीन रिज़वी ने अपने संबोधन में कहा कि ” बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भविष्य मे इस स्कूल की पूरी देख भाल मैं करूंगा”।संबोधन उपरांत मो०रिज़वी ने स्कूल के बच्चों में सर्व प्रथम कुमारी नंदनी,कुमारी करिश्मा,कुमारी शिवांगी,कुमारी प्रतिभा,कुमारी सिमरन,कुमारी साक्षी को उत्कृष्ठ प्रस्तुति के लिए स्मृति चिन्ह के साथ सील्ड दे कर पुरस्कृत किया।इस विद्यालय का उदघाटन समारोह में विधान सभा सिकंदरपुर अध्यक्ष -राम जी यादव,ब्लॉक अध्यक्ष -बब्लू सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनंत मिश्रा,पूर्व ब्लॉक प्रमुख -विवेक सिंह,भीष्म यादव,अजय कुमार सिंह (पूर्व प्रधान -महरो),मनोज यादव,दिनेश शर्मा आदि के साथ एस०एन०पब्लिक स्कूल (महरो)के प्रबंधक -राजीव कुमार सिंह,डायरेक्टर राकेश कुमार सिंह व प्रधानाचार्य के०एम०गुप्ता के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थें।मंच संचालन शेखर गुप्ता द्वारा किया गया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir