Friday, August 29, 2025

पानी ,बाथरूम की समस्या से जूझते पसही फीडर कर्मी।

पानी ,बाथरूम की समस्या से जूझते पसही फीडर कर्मी।

 सोनभद्र(विनोद मिश्र)

कोतवाली क्षेत्र में स्थित पसही फीडर पर पानी ,बाथरूम की समस्या से उपेक्षित है।बिजली कर्मचारियों के लाख मांगो के बावजूद भी पानी के लिए जूझते हुए नजर आए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में स्थित 33/11 के0 वी0 उपकेन्द्र पसही में इस भीषण गर्मी में पानी, बाथरूम के लिए जूझते हुए नजर आये कर्मी।एस एस ओ कैलाश पति पाल ने बताया कि इस उपकेंद्र से कुल 6 फीडर करमा, कुशी, हिन्दुआरी, ककराही,खैरपुर, बहुअरा को सप्लाई करने वाले फीडर पर न पानी,न बाथरूम, न कर्मियों के लिए रहने के कमरे की ब्यवस्था है।श्री पाल ने बताया कि पानी लाने के लिए रेलवे लाइन पार कर मुख्य रोड हिन्दुआरी-मिर्जापुर पर जाना पड़ता है, शौच के लिए बॉटल लेकर नहर पर जाना पड़ता है।जहाँ एक तरफ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है सरकार के द्वारा, बाहर शौच मुक्ति का नारा लगाया जाता है वही पसही फीडर सम्बंधित लोगों के कारण उपेक्षा का शिकार बना हुआ है।श्री पाल ने बताया कि यहाँ एस डी ओ श्रवण कुमार सिंह, जे ई सुमित कुमार श्रीवास्तव हैं और गर्वमेंट लाइन मैन नहीं है लेकिन संविदा कर्मियों लगभग 26हैं। श्री पाल ने बताया कि उपभोक्ताओं को कभी प्यास बुझाने के लिए पानी मांगा जाता है तो, बताया जाता है कि यहाँ पानी नहीं है?आखिर इतना बड़ा उपकेंद्र मानक विपरीत परिस्थितियों में कैसे हो सकता है लोगों के समझ से परे है।उपस्थित कर्मचारियों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए पानी की ब्यवस्था किये जाने की मांग की है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir