Friday, August 29, 2025

हाइवा ट्रक में जोर दार भिड़ंत। हाइवा ड्राइवर को हल्की आयी चोट।

हाइवा ट्रक में जोर दार भिड़ंत।
हाइवा ड्राइवर को हल्की आयी चोट।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
करमा थाना क्षेत्र के केकराही बाजार में इंडियन बैक के ठीक सामने हाइवा और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगभग सवा नौ बजे हाइवा और ट्रक में केकराही बाजार में इंडियन बैंक के सामने हाइवा व ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई।ट्रक ड्राइवर नागेश्वर ने बताया कि मारकुंडी से राखड़ लेकर इलाहाबाद जा रहे थे।हाइवा वाला सोते हुए ड्राइविंग करते हुए आकर मेरे साइड में टक्कर मार कर फरार हो गया।वही हाइवा के पीछे एक ही मालिक की तीन हाइवा और आ रही थी।जिसमें एक ने नाम न छापने पर बताया कि इलाहाबाद की गाड़ी है।अभी एक माह पहले गाड़ी का शो फिनिश हुआ है क्योंकि लड़ा दिया था।मालिक इसको क्यो रखा है समझ से परे है।स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइवा ड्राइवर को हल्की चोटे आयी हैं, मुँह से खून निकल रहा था।संयोग अच्छा था कि किसी की हताहत हुआ।दोनों तरफ के लोग अपने अपने मालिक को सूचना देने में ब्यस्त रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir