Friday, August 29, 2025

यूपी के श्रावस्ती के NH-730 हाइवे पर बड़ा भीषण सड़क हादसा

यूपी के श्रावस्ती के NH-730 हाइवे पर बड़ा भीषण सड़क हादसा।

 

सवारियों से भरी इनोवा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई।

 

हादसे में 6 लोगों की मौत, 8 लोग गम्भीर रूप से घायल।

 

घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल।

 

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच किया गया रेफर।

 

मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य मे जुटी।

 

लुधियाना से सवारी लेकर इकौना क्षेत्र के करमोहना, तेंदुआ पंडित जा रही थी इनोवा कार।

 

इकौना थाना क्षेत्र के सीताद्वार के पास की घटना।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir