Friday, August 29, 2025

विभिन्न मुकदमों में जद शमीम नोमानी ने कराया पत्नी का पार्षद पद हेतु सपा से आवेदन

विभिन्न मुकदमों में जद शमीम नोमानी ने कराया पत्नी का पार्षद पद हेतु सपा से आवेदन

 

टिकट बटवारे में पैसे के लेन देन की आडियो काल रिकार्डिंग वायरल

संघर्षशील दावेदारों ने ठहराया दिलीप डे दादा को जिम्मेदार

 

वाराणसी- लोहता थाना अंतर्गत निवासी हिस्ट्रीशीटर शीटर शमीम नोमानी जिसके ऊपर विभिन्न मामलों मुकदमा दर्ज है उसनें समाजवादी पार्टी से अपनी पत्नी तराना खान का लोहता के वार्ड नंबर 52 से कराया आवेदन हिस्ट्रीशीटर के आवेदन कराने के बाद से आस पास के क्षेत्रों में भय के साथ आक्रोश का माहौल है क्षेत्रीय जनों के अनुसार वह माफिया गिरी से चुनाव जीतना चाहता है जिससे लोहता क्षेत्रजनों का जीना दुश्वार हो जाएगा

एंव विभिन्न क्षेत्रों से संघर्षशील दावेदारों ने महानगर अध्यक्ष दिलीप डे दादा पर पैसे लेकर टिकट बांटने का गंभीर आरोप लगाया एंव तीन लाख रूपये के लेन देन की आडियो काल रिकार्डिंग वायरल व देर रात इंतजार करने के पश्चात् भोर में जारी प्रत्याशियों के सूची में फेर बदल व नामांकन का समय समाप्ती की ओर नहीं जारी की गई संशोधित सूची

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir