Saturday, August 30, 2025

राजातालाब बिजली विभाग का खेला मीटर रीडिंग कुछ और बिल कुछ और बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही :उपभोक्ता 3 वर्षों से राजातालाब पावर हाउस से लेकर बरईपुर तक चक्कर लगा रहा है कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं

आशीष मोदनवाल पत्रकार

राजातालाब बिजली विभाग का खेला मीटर रीडिंग कुछ और बिल कुछ और
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही :उपभोक्ता 3 वर्षों से राजातालाब पावर हाउस से लेकर बरईपुर तक चक्कर लगा रहा है कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं

मीटर लगने के बावजूद विभाग कर रहा है हीला हवाली।

वाराणसी –
जनपद में विद्युत विभाग की गड़बड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है कहीं का जीरो का खेल चल रहा है ऐसा ही एक मामला राजातालाब के सब स्टेशन रानी बाजार अंतर्गत विद्युत उपभोक्ता शिवकुमार का है मीटर संख्या 751601210883 है जिन्होंने अपना रीडिंग के अनुसार बिल जमा करने के लिए एक्स ई एन से लेकर ट्विटर के माध्यम से विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों को अवगत कराया बात यह है कि उपभोक्ता का रीडिंग कम चला हुआ है बिल बहुत अधिक बता रहा है ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिरकार उपभोक्ता ही हर मामले में परेशान क्यों होता है, किसी प्रकार मीटर की गड़बड़ी मनमाने तरीके से विद्युत बिल, बावजूद इसके बिल कितना भी क्यों ना हो विभाग के कर्मियों द्वारा उपभोक्ता को इतना क्यों परेशान किया जा रहा है ,योगी सरकार ने प्रत्येक विभागों को यह निर्देशित किया है कि हर हाल में जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए, लेकिन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जैसे न सुधरने की ठान ली हो, मगर शिवकुमार द्वारा 2020 से लेकर प्रार्थना पत्र एक्सईएन, एसडीओ ,जेई देने के बावजूद आज फिर एसडीओ साहब को एप्लीकेशन देने गए तुम से बोला जाता है कि खाली समय में आओ मेरा तबीयत नहीं सही है अधिकारी सुनने को तैयार नहीं तो उपभोक्ता हुआ मजबूर इनके बिल संशोधन के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है, विद्युत विभाग में लाइनमैन से लेते हुए अवर अभियंता तक कर्मियों को लगता है कोई सरकार द्वारा राशि नहीं दिया जाता है इसलिए उपभोक्ताओं को करते हैं परेशान उपभोक्ता आत्महत्या करने पर मजबूर वास्तव में यदि देखा जाए तो आज भी दर्जनों लोगों के घरों में मीटर नहीं लगा है, इसके बावजूद भी उनके कहां बिजली जलाई जा रही है, सवाल यह उठता है कि ऐसे लोगों के ऊपर विद्युत विभाग द्वारा क्यों नहीं शिकंजा कसा जा रहा है इसका उच्च स्तरीय जांच हो तभी उपभोक्ताओं को राहत मिलेगा नहीं तो सरकार की छवि को लगातार विद्युत विभाग द्वारा धूमिल किया जा रहा है

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir