Friday, August 29, 2025

अस्सी घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान,आज पुन: लगाए गए चेंजिंग रूम

आशीष मोदनवाल पत्रकार

अस्सी घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान,आज पुन: लगाए गए चेंजिंग रूम

आज अस्सी घाट पर गंगा हरीतिमा अभियान के अग्रदूत अनिल कुमार सिंह के अगुवाई एवं प्रेरणा से एक सेट यानी दो चेजिग रुम महिला स्वाभिमान रक्षार्थ रखवाया गया जिसमे त्रिदेव ग्रुप के संस्थापक राधेगोविन्द केजरीवाल का पूर्ण सहयोग रहा, इसके *मुख्य अतिथि* माननीय मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु जी ने सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की इस नेक पहल की सराहना करते हुए कहा जिस तरह से गंगा, समाज, पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु काशी मे ये सराहनीय कार्य कर रहे है उससे सभी को शीख लेनी चाहिए, काशी के आम जन को जागरुक होकर मां गंगा एवं तालाबो कुन्डो सार्वजनिक स्थलो के प्रति सचेत होकर अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अमल में लाना होगा, *विशिष्ट अतिथि* 95 बटालियन के सहायक कमान्डेट श्री ज्ञान रंजन राय ने जागरुकता हेतु समाज के सभी बर्गो को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी चाहिए। गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अम्बेसडर एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के अधयक्षअनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता, पर्यावरण, एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाकर त्रिदेव ग्रुप एवं सी आर पी एफ 95 बटालियन के प्रति आभार प्रगट करते हुए विशाल प्रोटक्शन फोर्स के जी एम जे पी सिहं जी को पूरा घाट एवं चेंजिग रुम को मरम्मत करने हेतु उनके प्रति भी आभार प्रकट किया, त्रिदेव ग्रुप के दो निदेशक शशांक केजरी वाल एवं प्रशांत केजरी वाल को भी इस नेक कार्य हेतु बधाई दिया जिसमे मुख्य रुप निरीक्षक रामकुमार सिंह और प्रवीण सिंह ने अपनी पूरी टीम सी आरपीएफ के नौजवानो के साथ महती भूमिका निभाई, विद्वान शिवदत्त दिवेदी जी ने ब्रम्हा वेद विद्यालय के बटुको के साथ मिलकर मंत्रो चारण कर चेजिगं रुम को स्थापित कराया।

🙏🏻आभार 🙏🏻

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir