Saturday, August 30, 2025

शर्दी जुकाम होने पर तत्काल पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाये। जिले में कोरोना ने पांव पसारना किया शुरू।

शर्दी जुकाम होने पर तत्काल पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाये।

जिले में कोरोना ने पांव पसारना किया शुरू।
कही लापरवाही पड़ न जाए भारी
भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से करें परहेज।
कोविड-19 के नियमों का करें पालन-मुख्य चिकित्सा अधिकारी
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
इस जनपद में भी कोरोना ने पांव पसारना शुरू कर दिया है ,हालात यह बन रहे हैं कहीं लोगों को फिर से मुश्किलों का सामना न करना पड़े, इसके लिए कोविड-19 के नियमों का पुनः पालन करना पड़ेगा, और ज्यादातर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से स्वयं को बचाएं, ऐसा ही एक मामला दिनेश पुत्र हीरालाल उम्र 34 वर्ष धर्मशाला रोड रावर्सट्गंज में कोविड-19 के मरीज को एंबुलेंस के ईएमटी शिव शंकर मौर्य और पायलट उपेंद्र यादव ने जिले से रेफर मरीज को बीएचयू के लिए भेजा गया है। लेकिन यह बात तो तय है ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कुछ कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। जिन्हें परिजनों की सहायता से घर में ही आइसोलेट रहने की सलाह चिकित्सकों द्वारा देकर समय-समय पर कोविड-19 के नियमों का परिवार के पूरे सदस्यों द्वारा पालन कराया जा रहा है। अभी पिछले हफ्ते राजपुर में ही दो कोरोना के मरीज मिले जिन्हें चिकित्सकों की सलाह पर घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। बहर हाल स्थिति जो भी हो यदि ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही साथ कोविड-19 के नियमों का पूरी तरीके से पालन करें, नहीं तो इस जनपद में भी चौंकाने वाले आंकड़े प्राप्त हो सकते हैं। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर जी यादव ने सेल फोन पर बात करते समय कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है लोग कोरोना के बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन पूरी तरीके से करें, और यदि सर्दी ,जुखाम, बुखार ,की शिकायत है तो स्वयं अस्पताल जाकर अपना जांच कराएं और समय रहते इलाज करें जिससे कि यह पुष्ट हो जाए कि उन्हें कौन सी बीमारी है ,और समय रहते इस बीमारी का उचित इलाज किया जा सके ,श्री यादव ने यह भी कहा कि लोग भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से परहेज करें, यदि जरूरी हो तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir