भावी प्रत्याशीयों के कार्यालय का हुआ उद्घाटन।
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर,नगर निकाय चुनाव _2023 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद चुनाव में बीजेपी के अधिकृत भावी प्रत्याशीयों के कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर विधायक रमेश जायसवाल द्वारा किया गया। जो क्रमश…
1-सिकटिया में राहुल वर्मा,
2-मवई में गोविन्दा चौहान,
3- वेस्टर्न बाजार में रमेश चौहान,
4- सुभास नगर में दीनू यादव,
5-पथरा में आदित्य नाथ डब्बू ,
उक्त अवसर पर डा.मनीष चौहान, ग्राम प्रधान अमोघपुर सुनील चौहान, प्रिंस जायसवाल, सुधीर चौहान, गीता रानी, सोनी, विनीता जी, सहित अन्य पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।