Friday, August 29, 2025

बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल, इंटर वर्ष 2023 का परीक्षा फल घोषित*  

बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल, इंटर वर्ष 2023 का परीक्षा फल घोषित*

  1. मा विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज ने जिले में अपना रखा स्थान।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज पापी हाईस्कूल,इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 में नवाज शरीफ पुत्र मुबारक ने 500 में 438 अंक कर 87.6% कर अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया अनुज कुमार पुत्र विजय कुमार ने 500 में 434 अंक 86.8%प्राप्त कर द्वितीय स्थान , अनामिका पुत्री आजाद मौर्य 500 में 429 अंक 85.8%प्राप्त कर तृतीय स्थान , वहीं आंशिका मौर्य पुत्री चेत नारायण ने 500 में 419 अंक मौर्य83.8% आकांक्षा मौर्य पुत्र वीरेंद्र कुमार मौर्य ने 500 में 407 अंक 81.4% ज्योति पुत्री राम प्रकाश ने 500 में 403 अंक80.6% प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया वही हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2023 में अनिल कुमार पुत्र कमला प्रसाद ने 600 में 532 अंक 88.66%प्राप्त कर प्रथम स्थान अभय प्रताप सिंह पुत्र जय सिंह ने 600 मे 516 प्राप्त 86% प्राप्त कर द्वितीय स्थान अनुज कुमार पुत्र राम सकल ने 600 में 503 प्राप्त 83.8% प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्चना सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह ने 600 में 497 अंक 82.8% प्राप्त कर चतुर्थ स्थान अर्पिता मौर्य पुत्री जयप्रकाश ने 600 में 495 अंक 82.5% प्राप्त कर विद्यालय में पांचवां स्थान प्राप्तकिया ।उक्त सभी मेधवियो को प्रधानाचार्य सरोज कुमार ने मुंह मीठा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर प्रबंधक सर्वजीत कुशवाहा शिक्षक वीरेंद्र बहादुर यादव मुबारक , मुन्नालाल ,जय हिंद सिंह चौहान ,रामअवध कुशवाहा, शैलेंद्र कुमार ,राजेश कुमार मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir