गांव में लोगों का सुरक्षित रहना अति आवश्यक – आशु
-गांव से ही होकर शहर, जिला, प्रदेश, देश चलता है
-जन जागरूकता अभियान के तहत लगातार लोगों को मास्क का वितरण किया जा रहा है
-कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों का समय से टीकाकरण व स्वस्थ रहना अति आवश्यक
सोनभद्र
भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व-जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु ) के साथ युवाओं ने कोविड-19 को ध्यान मैं रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनकर घोरावल विधानसभा में कर्मा ब्लॉक के न्याय पंचायत सिरसिया ठकुराई के ग्राम गनेशपुर, धौरहरा, कर्कोनी, सिरविट ,जेठी,सिरसिया के आस-पास गावो में जाकर लोगों का हाथ सेनेटाइज कराते हुए मास्क वितरित किया । आशू दुबे ने कहा कि हम लोग लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं कोरोना महामारी में जहां हर व्यक्ति का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है हम लोग लगातार गांव में जाकर लोगो से निवेदन कर रहे हैं कि समय से सभी लोग टीकाकरण करा लें और दिन में हाथ कम से कम चार-पांच बार धुले, सेनीटाइज हाथ करें, मास्क पहनकर ही बाहर निकले । क्योंकि अगर हर व्यक्ति सुरक्षित नहीं रहेगा तो हम करोना को नहीं हरा पाएंगे । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव /प्रभारी उत्तर प्रदेश माननीया प्रियंका गांधी जी के संदेशों को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम हम लोग लगातार कर रहे हैं और आम जनमानस से यह बात निकल कर आ भी रही है कि मौजूदा समय में अगर गांव,गरीब , दलित , आदिवासी, मजदूर , युवा, किसान , व्यापारी इन सबको लेकर अगर कोई बात कह रहा है तो केवल कांग्रेस पार्टी ही है । आम जनमानस के विचार आ रहे हैं वह इस बार उत्तर प्रदेश के अंदर कांग्रेस को देख रहे हैं और यह बात भी कह रहे है कि प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के अंदर इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है । उक्त गांव में जाने पर जो लोगों से बात आ रही है कि मौजूदा समय में जिस प्रकार से तेल का दाम लगातार बढ़ता जा रहा है किसान इससे बहुत ज्यादा परेशान है, आम जनमानस महंगाई को लेकर बहुत परेशान है ,क्योंकि ट्रांसपोर्ट भाड़ा बढ़ेगा तो यह स्वभाविक है कि जो वस्तुएं आएंगी वह महंगी आएंगे ,तो महंगी बिकेंगे भी । डीजल/पेट्रोल का दाम शतक के करीब हो गया है ,सरसों का तेल ₹200 पहुंचने जा रहा है । जो आम जनमानस की पहुंच से दूर होता जा रहा है । कर्मा ब्लॉक के पूर्व युवा अध्यक्ष रहे इंद्रजीत शुक्ल ने कहा कि युवाओं, किसानों, मजदूरों का झुकाव कांग्रेश की तरफ हो रहा है क्योंकि उनकी बात करने वाली केवल एक ही पार्टी सामने दिख रही हैं, स्थानीय निवासी कर्मा अमित पांडे ने कहा कि युवा बेरोजगार हैं उनके रोजगार पर कोई बात करने को तैयार नहीं है इस महामारी में करोड़ों युवा बेरोजगार हो गए इस विषय पर भी सरकार को सोचना समझना चाहिए, दशरथ त्रिपाठी ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय कम हुई है ,लोगों की इनकम घटी है और इस समय अतिरिक्त भार लेने की स्थिति में आम जनमानस नहीं है ,घोरावल विधानसभा के पूर्व-उपाध्यक्ष रहे त्रिपुरारी मिश्रा ने कहा कि खेती का समय है जहां एक तरफ यूरिया का दाम बढ़ा है वहीं उसके वजन में कमी आई है दूसरी तरफ डीजल का रेट बढ़ने से किसान पर लगातार भार बढ़ता जा रहा है किसानों की मांग सरकार सुनने को तैयार नहीं है और इस विसय पर कांग्रेस को छोड़कर कोई भी बात नहीं कर रहा है ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में प्रिंस त्रिपाठी, रमेश राम ,पवन पटेल,ओम प्रकाश राम ,अखिलेश मौर्या,अनिल कुमार उपस्थित रहे ।