राजातालाब में किया गया एक मात्र कोचिंग “GOODWILL COMMERCE COACHING CENTRE” का भव्य उद्घाटन
1 मई 2023 को राजा तालाब चौकी से रेलवे फाटक के पास जाने वाली रोड के बीच में सिनेमा हॉल के पास ही “GOODWILL COMMERCE COACHING CENTER” कोचिंग संस्थान की प्रमुख विशेषता यह है की यहां कक्षा 11 तथा 12 सी.बी.एस.ई तथा यूपी बोर्ड की कक्षाएं संचालित की जाएगी जिसमें प्रमुख विषयों का अध्ययन में कुछ विषय शामिल हैं एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, अर्थशास्त्र, सांख्यिकी आदि प्रमुख विषयों का पठन-पाठन कराया जाएगा इसके साथ ही साथ बी.कॉम सभी सेमेस्टर की कक्षाएं संचालित की जाएंगी और कॉमर्स CUET की भी तैयारी कराई जाएगी।
कोचिंग का उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा देना है। ताकि वह अपने भविष्य को उज्जवल कर सकें
कोचिंग का संचालन शुभम पटेल तथा नितिन शर्मा की साझेदारी समझौते के अनुसार संचालित किया जाएगा