एक बार फिर रेलवे स्टेशन वाराणसी सुर्खियों में
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक बार फिर मासूम लापता
दर दर भटक रही है पीड़ित मां
नही मिल रहा है सूत्रों की माने तो GRP प्रशासन से सहयोग मोबाइल छीनकर विडियो किया डिलीट grp महिला पुलिस ने, मोबाइल भी तोड़ने को तैयार।
प्रधान मंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक बार फिर एक मां चार दिनों से भूखी प्यासी खा रही है ठोकर
मुंबई की रहने वाली आश्रिता सिंह की तीन वर्षीय बेटा जो दिखने में लड़की की तरह उसे लड़की समझ कर एक अज्ञात व्यक्ति अपने साथ बहला पुसला कर ले गया 1मई को अपने साथ ले गया
7 जनवरी 2019 को इसी तरीके से एक मामला प्रकाश में आया था गाजीपुर का एक परिवार जिनकी 6 वर्षीय बेटी को एक व्यक्ति अपने साथ ले गया जो आज भी प्रशासन के यहां चक्कर लगा रहा है परिवार।