Friday, August 29, 2025

धौराकुण्ड कुण्ड गांव में अचानक बोर से निकल रही गैस,हड़कंप।

धौराकुण्ड कुण्ड गांव में अचानक बोर से निकल रही गैस,हड़कंप।
उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने मौके का किया निरीक्षण।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
घोरावल कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलदिहा के धौराकुण्ड गाँव में पिछले माह कराये गये बोर से गैस निकलने की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया।मामले की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ लगने लगी। ग्रामीणों की सूचना पर दिनांक 05/05/2023 को उक्त स्थल पहुंच कर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार व उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण करने के बाद क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि किसान मंगरु यादव के द्वारा उक्त बोर को बोरे से ढक दिया गया है।किसान से तत्काल किसी नांद से ढकने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे कोई घटना-दुर्घटना न होने बोर।क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि उक्त
बोर में कान लगा कर सुनने से पानी जैसे बहने या उबलने जैसी आवाज सुनाई पड़ रही कि, तथा सूंघने पर डीजल पेट्रोल जैसी गंध आ रही है। बोर के मुंह पर आग लगाने पर आग पकड़ ले रही है, तथा गैस जलने लगती हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir