Friday, August 29, 2025

काशी के लाल ने किया काशी का नाम रौशन

वाराणसी : वाराणसी के  अर्न श्रीवस्ताव  सीबीएससी बोर्ड में 93.8% ला कर काशी का ऊंचा किया,

पीसीबी में रामकटोरा के अर्न श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से वाराणसी ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है पिता एक डॉक्टर होने के नाते अपने बच्चे को इतना समय नहीं दे पाते थे  जितना देना चाहिए, लेकिन अर्न श्रीवास्तव ने अपने दिन रात मेहनत और उत्साह के बलबूते सीबीएससी बोर्ड में जिस तरीके से काशी का नाम रोशन किया एक खुद में एक काबिले तारीफ घर में उत्साह का माहौल बना हुआ है, और बधाई देने वालों का तांता लगा है,

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir