Friday, August 29, 2025

मंगेतर को जेल भेजकर चर्चा में आईं असम की सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा की सड़क हादसे में मौत…

मंगेतर को जेल भेजकर चर्चा में आईं असम की सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा की सड़क हादसे में मौत…..

 

पिछले साल अपने मंगेतर को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ़्तार कर जेल भेजने के बाद विवादों से घिरीं असम पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है.

 

यह सड़क हादसा मंगलवार तड़के जखलाबंधा थाना क्षेत्र के कलियाबोर के सरुभगिया गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर हुआ.

 

जुनमोनी अपनी कार ख़ुद चला रही थीं. इस दौरान सामने से आ रहे एक कंटेनर ट्रक के साथ उनकी कार की आमने-सामने से टक्कर हुई जिसमें जुनमोनी की मौके़ पर ही मौत हो गई.

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir