कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग लड़ेगी कुरैशी समाज की लड़ाई.’. सेराज हुसैन
सोनभद्रl उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव प्रभारी मिर्जापुर भदोही मोहम्मद सेराज हुसैन ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि जब से उत्तर प्रदेश से कांग्रेस की सरकार गई है चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है कोई मुस्लिम समाज से कुरेशी भाइयों को पर जो 40 ऐसे उत्तर प्रदेश में सीटें हैं जहां सपा बसपा चुनाव में कामयाब हुए हैं कुरैशी समाज को सबसे ज्यादा नुकसान किए हैं जैसे देखा जाए उत्तर प्रदेश में जब बसपा की सरकार बनी कुरैशी भाइयों के ऊपर फर्जी मुकदमें लादे गए रासुका लगाए गए जबरन थाना चौकी बैठाए गए उनके धंधे बंद कराया गया था मुसलमानों के बल पर बसपा कई बार सरकार में आई सरकार में आते ही मुसलमानों पर अत्याचार किया गया उसी तरह से समाजवादी पार्टी भी मुसलमानों का सबसे ज्यादा नुकसान किया समाजवादी पार्टी की सरकार मुसलमानों के बल पर बनी बनते ही थाना और चौकी के प्रभारी के रूप में 5% आबादी वाले यादव समाज के मलाई काटते रहे मुसलमानों का काम केवल वोट देने का वोट लेने तक यह दोनों पार्टियों का रिश्ता मुसलमानों से जुड़ा रहता है ऐसे पार्टियों से सावधान हो जाए वहीं भाजपा के सरकार आते ही कुरैशी समाज के लोगों का धंधा के साथ मजाक किया गया धंधे को बंद करा दिया गया था आज वही धंधा किसी तरह से चल रहा है तो सबसे ज्यादा नुकसान कुरेशी भाइयों का है कांग्रेस की सरकार में ऐसा देखने को नहीं मिला था हम सभी कुरैशी समाज के लोगों से अपील करते हैं ऐसे दलों से पार्टियों से सावधान हो जाएं आने वाले चुनाव में सबक सिखाने के लिए आगे देखें मुसलमानों को बेवकूफ बनाने वाले सपा बसपा के लोग आप लोग का उल्टी गिनती शुरू हो गई है जनता भी जान चुकी है कौन पार्टी हम लोगों के कल्याण के लिए सोच रही है कांग्रेस के सिवा कोई ऐसा दल नहीं है जो सबके विकास के बारे में सोचें!