Friday, August 29, 2025

चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल एवं 04 अदद स्मार्टफोन के साथ 01 नफर शातिर चोर गिरफ्तार

थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी

 

चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल एवं 04 अदद स्मार्टफोन के साथ 01 नफर शातिर चोर गिरफ्तार

 

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय के आदेश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी महोदय व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध महोदय के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा दिनांक 23/05/2023 को मणिकर्णिका घाट के पास स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर के पास से एक व्यक्ति को कुछ दिन पहले मणिकर्णिका घाट से चोरी गई मोटरसाइकिल तथा 04 अदद स्मार्टफोन कीमती लगभग 01 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में अभियोग संख्या 43/2023 धारा 41,379,411,413 आईपीसी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी पर पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया ।

 

अभियुक्त का विवरण

1. अयान पुत्र जुनैद निवासी बजरडीहा गुफरिया मस्जिद के पास थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी

 

आपराधिक इतिहास का विवरण

1. मु0अ0सं0 134/2018 धारा 22,8 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी वाराणसी

2.मु0अ0सं0 156/2019 धारा 379,411 आईपीसी थाना जीआरपी वाराणसी

3.मु0अ0सं0 177/2019 धारा 380,411,414 आईपीसी थाना जीआरपी वाराणसी

4. मु0अ0सं0 191/2019 धारा 379,411 आईपीसी थाना जीआरपी वाराणसी

5.मु0अ0सं0 196/2019 धारा 380,411 आईपीसी थाना जीआरपी वाराणसी

6. मु0अ0सं0 198/2019 धारा 411,414 आईपीसी थाना जीआरपी वाराणसी

7. मु0अ0सं0 405/2018 धारा 22,8 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी वाराणसी

8. मु0अ0सं0 092/2020 धारा 380,411 आईपीसी थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी

9. मु0अ0सं0 43/2023 धारा 41,379,411,413 IPC थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी

 

बरामदगी का विवरण

1. 01 अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो UP 65 BM 2579

2. 04 अदद स्मार्टफोन(SAMSUNG A 13 , VIVO Y15 , REALME 5i , SAMSUNG A03 ) कीमती लगभग 01 लाख रूपए

 

*बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली टीम*

1. प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र

2.प्रभारी चौकी ब्रह्मनाल उप निरीक्षक धर्मेंद्र राजपूत थाना चौक

3. उप निरीक्षक नवीन कुमार चतुर्वेदी थाना चौक

4. महिला उप निरीक्षक खुशबू कुमारी थाना चौक

5. मुख्य आरक्षी पुनदेव सिंह थाना चौक

6. महिला आरक्षी देव कुमारी चतुर्वेदी थाना चौक

7. महिला आरक्षी रोशनी गुप्ता थाना चौक

8. आरक्षी आनंद कुमार थाना चौक

9. आरक्षी शशि कांत सिंह थाना चौक

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir