Friday, August 29, 2025

गिरफ्तार शुदा 01 नफर अभियुक्त थाना जैतपुरा, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी ।

गिरफ्तार शुदा 01 नफर अभियुक्त थाना जैतपुरा, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी ।

श्रीमान् पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि0 वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 103/2023 धारा 307,504,506 IPC थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त नूर मोहम्मद उर्फ मोहम्मद उर्फ आरिफ पुत्र नुरुल हसन उर्फ बाबूलाल निवासी जे0 27/29 जैनपुरा थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी उम्र- करीब 27 वर्ष को  मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त के घर से दिनांक 24/05/2023 समय 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में जैतपुरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।

 

सम्बन्धित अभियोगः-  1. मु0अ0सं0 103/2023 धारा 307,504,506 IPC थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-  1. नूर मोहम्मद उर्फ मोहम्मद उर्फ आरिफ पुत्र नुरुल हसन उर्फ बाबूलाल निवासी जे0 27/29 जैनपुरा थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी उम्र- करीब 27 वर्ष

गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान, दिनांक व समय­-  जैनपुरा थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी, दिनांक 24/05/2023 समय 11.00 बजे ।

 

गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

 

प्रभारी निरीक्षक मथुरा राय थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी

उ0नि0 श्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह थाना जैतपुरा कमि0 वारामसी

का0 आशीष चौहान थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी

का0 विनय कुमार यादव थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी

✍️UP 18 NEWS से शुभम् वर्मा की रिपोर्ट 

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir