Friday, August 29, 2025

थाना स्थानीय के मु0अ0सं0-0018/2022 धारा 380 भा0द0वि0, मु0अ0सं0-0074/2022 धारा 380 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0-0163/2021 धारा 457/380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 25,000 रूपया का ईनामिया अपराधी थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

थाना स्थानीय के मु0अ0सं0-0018/2022 धारा 380 भा0द0वि0, मु0अ0सं0-0074/2022 धारा 380 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0-0163/2021 धारा 457/380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 25,000 रूपया का ईनामिया अपराधी थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

वाराणसी/-श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में, श्रीमान् पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में, श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के क्रम में दिनांक 25/05/2023 को प्र0नि0 श्री भरत उपाध्याय, उ0नि0 श्री अजीत प्रताप यादव, हे0का0 अमित कुमार राय, का0 प्रदीप कुमार, का0 गौरव भारती, का0 अजय कुमार के मुखबिर के सूचना के आधार पर अभियुक्त शत्रुधन गोंड पुत्र स्व0 बांके लाल गोंड निवासी ग्राम जलालीपट्टी नई बस्ती भुल्लनपुर थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी को साहित्यनाका के पास से समय 03.50 बजे उसके अपराध से बोध कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है

पंजीकृत अभियोग :-

मु0अ0सं0-0018/2022 धारा 380 भा0द0वि0 थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी ।

मु0अ0सं0-0074/2022 धारा 380 भा0द0वि0 थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी ।

मु0अ0सं0-0163/2021 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी ।

पंजीकृत अभियोग का संक्षिप्त विवरण –

  • मु0अ0सं0-0018/2022 धारा 380 भा0द0वि0 में दिनांक 05/02/2022 को आवेदक ने लिखित सूचना दिया कि भतीजे के शादी के मे चले जाने के कारण रात में अग्यात चोंरो द्वारा घर में चोरी कर लिया गया । आवेदक के सुबह लगभग 10 बजे घर पर आने पर देखा तो आलमारी से सभी जेवरात चोरी हो गये थे, जिसकी कुछ रसिद मेरे पास है, तथा कुछ रसिद मेरे पतिनी के जेवरात है वो नहीं है। जो जेवरात चोरी हुये है उनकी रसिद सहित सूची मैं आपको बाद में उपलध करा दूंगा जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
  • मु0अ0सं0-0074/2022 धारा 380 भा0द0वि0 दिनांक 02/05/2022 को आवेदक ने सूचना दिये कि परिवार के साथ ग्राम परासी खुर्द , जिला चन्दौली गया था । दिनांक 04.05.2022 जब अपने परिवार के साथ सुल्तानपुर आया ,तो देखा कि मेरे गेट खुला हुआ हैं और मेरे घर में से किमती जेवर व अन्य समान चोरी हो गया  हैं जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
  • मु0अ0सं0-0163/2021 धारा 457/380 भा0द0वि0 दिनांक 02/07/2021 को आवेदक ने बताया कि अवकाश लेकर लखनऊ सपरिवार अपने निजी मकान दुर्गा मन्दिर कजरी रोड सरकारी ट्यूवेल के पास का सभी कमरे सहित मेन दरवाजा का ताला बन्द करके गया था। दिनांक 09/07/2021 को प्रातः 30 वजे टैम्पू से मकान पर आया तथा गेट मेन का ताला खोलकर अन्दर प्रवेश किया तो मकान का मेन दरवाजा सहित सभी कमरों के ताला खुले थे जो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मेरे मकान के सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान अच्छी तरह खगाल कर चोरी करके चले गये है मेरे द्वारा सभी उच्चाधिकारी पुलिसगण को तत्काल इसकी सूचना स्वय मोवाइल से दिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :-

शत्रुधन गोंड पुत्र स्व0 बांके लाल गोंड निवासी ग्राम जलालीपट्टी नई बस्ती भुल्लनपुर थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 38 वर्ष

अभियुक्त का आपराधिक ——-     

शत्रुधन गोंड का आपराधिक इतिहास ————–

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
01. 0303/2009 381 भा0द0वि0 सारनाथ कमि0 वाराणसी
02. 0474/2009 3(1) गैंगस्टर एक्ट सारनाथ कमि0 वाराणसी
03. 0626/2009 380/457 भा0द0वि0 कैण्ट कमि0 वाराणसी
04. 0163/2021 457/380 भा0द0वि0 रामनगर कमि0 वाराणसी
05. 0018/2022 380 भा0द0वि0 रामनगर कमि0 वाराणसी
06. 0074/2022 380 भा0द0वि0 रामनगर कमि0 वाराणसी

गिरफ्तारी / बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान :-

25/05/2023  समय 03.50 बजे, साहित्यनाका के पास

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-

  • प्र0नि0 श्री भरत उपाध्याय थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी ।
  • उ0नि0 श्री अजीत प्रताप यादव थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी ।
  • हे0का0 अमित कुमार राय थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी ।
  • का0 प्रदीप कुमार थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी ।
  • का0 गौरव भारती थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी ।
  • का0 अजय कुमार थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी ।
  • 🗞️UP 18 NEWS से शुभम् वर्मा की रिपोर्ट 🗞️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir