Friday, August 29, 2025

ग्राम सभा  रमसीपुर में माहवारी स्वछता एवं तबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में हंस फाउंडेशन के द्वारा नुक्कड. नाटकों के माध्यम से   चलाया गया जागरूकता अभियान।

ग्राम सभा  रमसीपुर में माहवारी स्वछता एवं तबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में हंस फाउंडेशन के द्वारा नुक्कड. नाटकों के माध्यम से   चलाया गया जागरूकता अभियान।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के छोटे  से गांव रमसीपुर में माहवारी स्वछता एवं तबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में नुक्कड. नाटकों के द्वारा  जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस जागरूकता अभियान को  हंस फाउंडेशन की  टीम द्वारा काशी विद्यापीठ ब्लॉक के रमसीपुर ग्राम सभा में चलाया गया जिसे  डां० कणीका,राजेश, विक्रनत,आदि लोगों के  द्वारा ग्रामीण लोगो को जागरूक करते हुए समापन किया गया।

इस कार्यक्रम का प्रमुख  उद्देश्य स्पष्ट रुप से लोगों को यह संदेश देना था की माहवारी में किशोरीयो एवं महिलाओं को साफ सफाई, खान पान, अनियमीतता पर डॉक्टर  से परामर्श आदी का ध्यान रखना चाहिए । महिलाओ को ईस विषय पर बात करनी चाहिये इनसे सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या होने पर डा० से परामर्श ले।

 

हंस फाउंडेशन का प्रयास है कि समाज में संकोच एवं जागरूकता के आभाव में लोगों को जानलेवा बीमारीयो से बचाव हो सके इसी संदर्भ में तबाकू के सेवन से जानलेवा बीमारियां होसकती है ईस पर नुक्कड. नाटक का भी मंचन किया गया जिसमें गुटखा, सीगरे,तबाकू बीडी.आदी के उपयोग को पूरी तरह से रोका जा सके  ।

इस संदर्भ में हंस फाउंडेशन के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं ।

✍️UP 18 NEWS से शुभम् वर्मा की रिपोर्ट 🗞️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir