Friday, August 29, 2025

रामराज्य में केवट प्रथम श्रेणी के नागरिक

रामराज्य में केवट प्रथम श्रेणी के नागरिक —- श्री भास्कर त्रिपाठी

 

संघ कार्यक्रम में प्रथम बार शामिल तीन पीढ़ियों को एक साथ अनुशासित ढंग से राष्ट्र के लिए समर्पित स्वयं सेवक बंधुओं को देखकर अविभूत हुए डॉ. हरिओम सिंह (रॉयल हॉस्पिटल)

 

मुगल आक्रांता और भारत में मुगलिया सल्तनत को समेट हिंदवी स्वराज्य की स्थापना करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज जी पूरे भारत के लिए पूजनीय हैं —- श्री भास्कर त्रिपाठी

केशवनगर काशी दक्षिण — हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव पर्व पर केशव नगर काशी दक्षिण में कंदवा बस्ती में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

जिसमें स्वयं सेवक बंधुओं द्वारा चौरा माता मंदिर प्रांगण का साफ सफाई किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हरिओम सिंह जी ( रॉयल हॉस्पिटल) द्वारा किया गया तथा मुख्य वक्ता प्रखर राष्ट्रवादी विचारक श्री भास्कर त्रिपाठी जी रहें।

कार्यक्रम में आतिथ्य परिचय श्री चंद्र शेखर जी द्वारा सुभाषित श्री मनोज कुमार जी द्वारा एवं एकल गीत श्री शशि जी द्वारा कराया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से केशव नगर संघचालक डॉ अनिल त्रिपाठी जी, चंद्रशेखर जी, श्री दयाशंकर जी, श्री अनिल जी, श्री शिवशंकर जी, श्री जयप्रकाश,श्री जितेन्द्र जी, श्री विकास जी, श्री विनय जी एवं अन्य स्वयं सेवक बंधुओं की गरिमामई उपस्थिति रहीं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir