वाराणसी
सिगरा थाना
यूसुफ
जब पुलिस मदद के मूड में आती है तो कोई सीमा विवाद नहीं करती है
चोरी कही मदद सिगरा पुलिस द्वारा की गई
इंसानियत आज भी ज़िन्दा है
चेतना फ़ाउंडेशन के श्री चेतन उपाध्याय जी ने एक चोरी के घटना के शिकार हुए यात्री की मदद 5000 कैश दे कर किए मदद
और साथ में खाना और कपड़े भी दिला दिए साथ मार्केट जाकर और ट्रेन में भी साथ स्टेशन तक गए
मोहित गुप्ता निवासी गुरदासपुर पंजाब के रहने वाले हैं मंगलोर केरला में जाब करते हैं गोरख पुर से 830 पर बैठे थे बस में 2 बजे रोडवेज बस अड्डे के समीप उतार दिए गए साथ में काफी समान था मोबाइल जरूरी कागजात वो सब चोरी हो चुके थे बस में यात्री ने बताया पीड़ित को आपके सामान कोई अन्य लेकर उतर गया है काफी परेशान हुए फिर पुलिस चौकी वहा से सिगरा थाने पहुचे इंसपेक्टर क्राइम से चोरी की शिकायत की और मदद की गुहार लगाई श्री प्रकाश सिंह के पहल पर पीड़ित की सिगरा थाने से ही मदद मिली और ससम्मान अपने परदेश केरला को जा सके
जाते हुए पीड़ित ने काशी और सिगरा पुलिस की प्रशंसा किए वाराणसी पुलिस खास कर इंसपेक्टर क्राइम श्री प्रकाश सिंह को धन्यावाद किए
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट