Friday, August 29, 2025

जब पुलिस मदद के मूड में आती है तो कोई सीमा विवाद नहीं करती है

वाराणसी

सिगरा थाना

यूसुफ

जब पुलिस मदद के मूड में आती है तो कोई सीमा विवाद नहीं करती है

चोरी कही मदद सिगरा पुलिस द्वारा की गई

 

 

इंसानियत आज भी ज़िन्दा है

चेतना फ़ाउंडेशन के श्री चेतन उपाध्याय जी ने एक चोरी के घटना के शिकार हुए यात्री की मदद 5000 कैश दे कर किए मदद

और साथ में खाना और कपड़े भी दिला दिए साथ मार्केट जाकर और ट्रेन में भी साथ स्टेशन तक गए

मोहित गुप्ता निवासी गुरदासपुर पंजाब के रहने वाले हैं मंगलोर केरला में जाब करते हैं गोरख पुर से 830 पर बैठे थे बस में 2 बजे रोडवेज बस अड्डे के समीप उतार दिए गए साथ में काफी समान था मोबाइल जरूरी कागजात वो सब चोरी हो चुके थे बस में यात्री ने बताया पीड़ित को आपके सामान कोई अन्य लेकर उतर गया है काफी परेशान हुए फिर पुलिस चौकी वहा से सिगरा थाने पहुचे इंसपेक्टर क्राइम से चोरी की शिकायत की और मदद की गुहार लगाई श्री प्रकाश सिंह के पहल पर पीड़ित की सिगरा थाने से ही मदद मिली और ससम्मान अपने परदेश केरला को जा सके

जाते हुए पीड़ित ने काशी और सिगरा पुलिस की प्रशंसा किए वाराणसी पुलिस खास कर इंसपेक्टर क्राइम श्री प्रकाश सिंह को धन्यावाद किए

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir