Friday, August 29, 2025

थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा 03 वारंटी गिरफ्तार

 

थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा 03 वारंटी गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा तलाश एनबीडब्लू वारण्टी के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के कुशल निर्देश में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय वाराणसी द्वारा निर्गत एनबीडब्लू वारण्ट मु0नं0 462/18 अ0सं0 141/15 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी का 01 वारण्टी हाजी अर्शी पुत्र इमाम अली नि0 जे 01/70 शेषमन बाजार थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी व एक माननीय न्यायालय वाराणसी द्वारा निर्गत एक अन्य एनबीडब्लू वारण्ट मु0नं0 394/14 अ0सं0 65/14 धारा 323/504/506 भादवि थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी के 02 वारण्टी 1. कल्लू उर्फ नसीम व 2. शमीम पुत्रगण जमील नि0गण ए 39/377 ए-4 सरैया थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी को माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन के क्रम में क्रमशः समय 00.20 व समय 00:25 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त के क्रम में अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है ।

गिरफ्तारशुदा वारण्टी का नाम पता

  1. हाजी अर्शी पुत्र इमाम अली नि0 जे 01/70 शेषमन बाजार थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी ।
  2. कल्लू उर्फ नसीम जमील नि0 ए 39/377 ए-4 सरैया थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी ।
  3. शमीम पुत्र जमील नि0 ए 39/377 ए-4 सरैया थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी ।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय­

  1. हाजी अर्शी पुत्र इमाम अली- जे 01/70 शेषमन बाजार थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी, दि0 07/06/2023 समय 00:20 बजे ।
  2. कल्लू उर्फ नसीम जमील- ए 39/377 ए-4 सरैया थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी, दि0 07/06/2023 समय 00:25 बजे ।
  3. शमीम पुत्र जमील- ए 39/377 ए-4 सरैया थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी, दि0 07/06/2023 समय 00:25 बजे ।

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

  1. श्री मथुरा राय प्रभारी निरीक्षक थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी
  2. उ0नि0 सतेन्द्र प्रताप सिंह थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी
  3. उ0नि0 सन्तोष कुमार यादव थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी
  4.  UP 18 NEWS से शुभम् वर्मा की रिपोर्ट 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir