Friday, August 29, 2025

काशी प्रांत के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान

काशी प्रांत के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान

पत्रकारिता के क्षेत्र में छाया चित्र, रिपोर्टिंग,समाचार लेखनऔर संपादन में विशेष अनुभव एवं जनहित में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए काशी प्रांत के वरिष्ठ पत्रकारों को सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी , अपने कार्यालय में सम्मानित करना सुनिश्चित किया है।

संस्था के आप सभी सदस्यों से विनम्र निवेदन है कि दिनांक 13.06.2023 दिन मंगलवार को सुदामा फाउंडेशन कार्यालय चितई पुर में सायं 6.00 बजे उपस्थित होकर इस सम्मान समारोह की गरिमा बढ़ाएं।

 

सम्मानित किए जाने वाले हमारे अतिथि पत्रकार गण:

 

1. डॉ.कैलाश सिंह विकास,महाप्रबंधक – नजर न्यूज नेट वर्क

2.श्री राजेश मिश्रा,अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद,संपादक – यूपी 18 न्यूज,द ट्रू मिरर

3- श्री काली शंकर उपाध्याय प्रधान संपादक – यू पी 18 न्यूज, द ट्रू मिरर

4. श्री डी डी सिंह ,प्रधान संपादक – काशी दीप

5.श्री राम नरेश “नरेश”,संपादक- निष्पक्ष प्रतिनिधि, लखनऊ

6. श्रीआनंद कुमार सिंह – वाराणसी ब्यूरो काशी का न्यूज

7.अरविंद कु. विश्वकर्मा,वरिष्ठ संवाददाता

हिन्दुस्तान

8.श्री राजीव गौतम, सह संपादक- काशी दीप

9. श्री सनी विश्वकर्मा -सन्मार्ग

10. श्री विजय प्रजापति -काशी वार्ता

11.श्री आशीष मोदनवाल जिला ब्यूरो यू पी 18 न्यूज

दिन मंगलवार, दिनांक -13.06.2023 समय- सायं 6.00बजे आप सभी पत्रकार साथी सादर आमंत्रित हैं।

 

इंजीनियर राम नरेश “नरेश ”

संवाददाता -निष्पक्ष प्रतिनिधि

चेयरमैन सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट

एवं

वरिष्ठ पत्रकार

आई ए जे

वाराणसी

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir