Friday, August 29, 2025

नीट की परीक्षा पास कर, कहार समाज का बढ़ाया गौरव

नीट की परीक्षा पास कर, कहार समाज का बढ़ाया गौरव

 

कहार समाज के युवाओं को शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है। एडवोकेट अनिल वर्मा

 

यूपी।आजमगढ़

गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव व पूर्व बार काउंसिल अध्यक्ष एडवोकेट अनिल वर्मा ने बताया कि उनके मामा के लड़के गौतम प्रसाद वर्मा साकिया बाकिया मेहनाजपुर आजमगढ़ के मूल निवासी हैं। और वर्तमान में वाराणसी में अध्यापक हैं।उन्होंने बताया कि गौतम प्रसाद वर्मा के बेटे सुमित कश्यप ने नीट परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही 720 में 640 नंबर पाकर सफलता प्राप्त कर लिया है। परिवार से लेकर कहार समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ रही है। इस बड़ी सफलता के उपरांत एडवोकेट अनिल वर्मा ने कहा कि कहार समाज के हर युवा को शिक्षित होने की जरूरत है और आज सुमित कश्यप ने इतनी बड़ी उपलब्धि पाकर समाज के लिए एक नजीर बन गए हैं। और आज शिक्षा के क्षेत्र में सुमित ने उपलब्धि पाकर समाज का नाम रोशन किया है और कहार समाज का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir