थाना जलालपुर अंतर्गत ग्राम सभा कुसाव मुसहर समाज दर-दर भटकने के लिए हुआ मजबूर
बड़ी खबर जौनपुर के थाना जलालपुर अंतर्गत ग्राम सभा कुसाव का बताया जा रहा है कि लालचंद बनवासी राजेंद्र बनवासी गुड्डू बनवासी, के नाम से जमीन है लेकिन उसी गांव का दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति जगत नारायण सिंह इनकी जमीन को जबरजस्ती हथियाने का कार्य कर रहा है तथा इन लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा है तो गाली गलौज जाती सूचक शब्दों का बलपूर्वक प्रयोग कर रहा है तथा धमकी भी दे रहा है जाओ जहां शिकायत करनी है जिसकी शिकायत एसडीएम केराकत से वनवासी समाज के लोगों द्वारा किया गया लेकिन हल्का लेखपाल की मिलीभगत से इन लोगों की अभी तक मौके पर जमीन नहीं मिली और इन लोगों से हल्का लेखपाल के द्वारा रिश्वत मांगा जा रहा है कि पैसा दोगे तभी मैं पैमाइश का कार्य करूंगा गौरतलब हो कि गरीब असहाय मुसर समाज के लोगों के पास पैसा नहीं है यह लोग दर-दर भटकने के लिए मजबूर हैं , वहीं पर सुबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी एक तरफ कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं तो वहीं पर हल्का लेखपाल के मिलीभगत से ग्राम सभा कुसाव का दबंग व्यक्ति जगत नारायण सिंह गरीब असहाय मुसर समाज की जमीन को हथियाने का भरपूर कार्य कर रहा है l
Up 18 News से राजेश गौतम की रिपोर्ट