Friday, August 29, 2025

प्रतापगढ़ में तीन मासूम बच्चों और महिला का गांव के कुएं में उतराता मिला शव

प्रतापगढ़ में तीन मासूम बच्चों और महिला का गांव के कुएं में उतराता मिला शव

 

छह और तीन साल के मासूम बेटों को पहले कुएं में फेंककर आठ साल की बेटी संग कुएं में कूदकर महिला ने दे दी जान!

 

दो दिन पहले पति संग परदेस जाने की कर रही थी जिद।

 

पति के मना करने पर दो बेटों और बेटी को साथ लेकर गुस्से में घर से निकल पड़ी थी महिला।

 

पति और सास से झगड़ा कर अक्सर घर से मायके चली जाती थी महिला।

 

औरंगाबाद गांव का रहने वाला सोहन लाल मुंबई में रहकर करता है प्राइवेट कंपनी में मजदूरी।

 

पत्नी और तीन बच्चों को दो दिन से खोज रहा था सोहन।

 

आज गांव के कुएं में मिला पत्नी और बच्चों का शव।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कोहड़ौर थाना इलाके के औरंगाबाद का मामला।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir