Friday, August 29, 2025

बारिश होने के बाद किसान उतरे खेत में धान की नर्सरी से सांडा की रोपाई करते किसान

पूर्वांचल में बारिश होते ही किसान अपने खेतों में धान की बेहन को सांडे के रूप में रोपाई करने उतर गए इतने दिन से बारिश का इंतजार करने के बाद किसानों में बारिश होने के बाद खुशी की लहर दौड़ गई किसान जैसे तैसे अपने खेतों में पहुंचे और बेहन की रोपाई करने लगे जैसा कि सबको पता है कि इस समय धान की खेती का मौसम है और किसान धान का बयान लगभग 1 महीने पहले से अपने खेतों में डाले हुए हैं और धान के रोपाई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे थे जैसे ही बारिश हुई किसानों में खुशी के लहर दौड़ गई,

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir