वाराणसी :1 दिन पहले चले खबर का असर इस तरह जुआड़ियो के सरपंच नाच रहा है कि जुआरी अब हाई सिक्योरिटी के बीच जुआ खेलते हैं, सूत्रों की मानें तो जिस जगह पर चुका होता है ,उस जगह पर जाने वाले रास्तों जुआड़ी अपने आदमियों को बैठा कर रखते हैं ,और जब किसी भी ऐसे आदमी की भनक लगती है तो जो कि जुए के खिलाफ उन पर कार्रवाई करना चाहता है तो तुरंत जुए वाले स्थान पर फोन कर दिया जाता है,
जिससे जिओ वाले स्थान पर उपस्थित सभी लोग सतर्क मुद्रा में हो जाते हैं और मौके पर जो भी जुए से संबंधित सामग्री रहता है उसको वहां से हटा देते हैं, एक सवाल यह भी है कि क्या इनको शासन-प्रशासन का थोड़ा सा भी डर नहीं या अपने आपको जुआड़ी किंग समझते हैं,
खबर का असर देखने के लिए तो मिल रहा है, लेकिन इन पर शिकंजा कब कसा जाएगा.
देखना यह है कि कितने लोगों का अब घर और बर्बाद होना बाकी है, कितनो का घर बिक गया और कितने बर्बाद हो गए, माता पिता भी बेटे के जुए के लत से परेशान है,लेकिन , लेकिन अभी तक ये अवैध धंधा बंद नहीं हुआ.