Friday, August 29, 2025

खाकी वर्दी एक बार फिर हुई शर्मसार जहा चौकी इंचार्ज खुद लड़की से चैट करके बुलाने की बात करते है

खाकी वर्दी एक बार फिर हुई शर्मसार जहा चौकी इंचार्ज खुद लड़की से चैट करके बुलाने की बात करते है और क्या पियेंगी ये भी चैट पर ही पूछ लेते है मामला कानपुर के गोविंद नगर थाना के चौकी इंचार्ज का है हालंकि वायरल चैट के आधार पर चौकी इंचार्ज निलंबित हो गए है,

चौकी इंचार्ज को युवती से अभद्र बातचीत व्हाट्सएप चैट वायरल, निलंबित

कानपुर। कानपुर में गोविंदनगर थाना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज को युवती से अभद्र बातचीत करने के आरोप में डीसीपी दक्षिण रवींद्र कुमार ने निलंबित कर दिया। बातचीत की वायरल व्हाट्सएप चैट की जांच के बाद एसीपी बाबूपुरवा संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट के आधार पर डीसीपी ने यह कार्रवाई की। वह युवती को अपने घर बुलाने का दबाव बनाता था।
एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि मारपीट में घायल एक व्यक्ति के साथ आई उनकी भांजी और चौकी इंचार्ज रतनलालनगर शुभम सिंह के बीच की चैट वायरल हुई। चैट में चौकी इंचार्ज युवती को बार-बार अपने कमरे पर बुलाने पर जोर दे रहे थे। कह रहे थे ‘घर में अकेला हूं आ जाओ, खा नहीं जाऊंगा। साथ ही पद का प्रभाव दिखाकर विपक्षी पार्टी को सबक सिखाने का आश्वासन भी दे रहे थे। पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई तो डीसीपी ने एसीपी को जांच सौंप दी। एडीसीपी ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर दरोगा को निलंबित किया गया है। साथ ही जांच भी शुरू कर दी गई है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir