वाराणसी: वाराणसी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र होने के नाते भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में प्रख्यात है कि वाराणसी में क्या हो रहा है क्या नहीं हो रहा है क्योंकि भारत ही तय करता है कि विश्व में किन चीजों का आयात निर्यात सुगमता से हो, लेकिन प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में हो रहे जुए का ऐसा खेल चल रहा है ,जो कि अब किसी से नहीं छुपा है हालांकि कुछ थाना इंचार्ज ने अपना गुड वर्क दिखाते हुए, रोहनिया थाना अंतर्गत जुए से संबंधित सामान भी बरामद की लेकिन जुआरियों ने अपना पैंतरा बदल लिया और भाग्यलक्ष्मी रिजल्ट के नाम से वेबसाइट पर लॉटरी के नाम पर जुए का खेला चल रहा है, अब देखना यह है कि लक्सा थना अंतर्गत औरंगाबाद में जिस तरीके से जुआ का खेला ऑनलाइन चल रहा है इस अब ये किसी से नहीं छुपा है, वेबसाइट को किस तरीके से नजदीकी थाना प्रभारी बंद कर आते हैं या ऐसे ही खुलेआम चलने देते हैं हालांकि पत्रकारों का काम है सिर्फ खबर को प्रकाशित करना है, बात बाकी शासन-प्रशासन उस पर किस तरीके से अमल लेती है यह शासन प्रशासन का काम है,
काली शंकर उपाध्याय की एक रिपोर्ट